नवादा। नवादा जिले के गोबिंदपुर प्रखंड के नक्सली थाना थाली क्षेत्र के थाली मोड से 10 मीटर दूरी गोविंदपुर जाने वाली मुख्य मार्ग पर गुरुवार को ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गयी। घटना में घटनास्थल पर ही खड़ी चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने ई रिक्शा को उठाया लेकिन बच्ची की सीर से खून निकलने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।वहीं ग्रामीणों को देखकर चालक भाग निकला।

बच्ची के साथ माता-पिता भी ई रिक्शा में सवार थे। मृतक बच्ची बिशनपुर गांव निवासी रामजी कुमार की 4 वर्षीय पुत्री सलोनी कुमारी के रूप में पहचान किया गया है। ई रिक्शा पलटने के बाद माता-पिता वहां स्थित अर्ध निर्मित पुल के गड्ढे में जा गिरे। जिसमें दोनों घायल हो गये।

मृतक बच्ची के पिता रामजी कुमार ने घटना की जानकारी अपने परिजन को दिया।सूचना पाकर बिशनपुर गांव से पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनोज कुमार,मुखिया सुनील कुमार,राजीव कुमार,सुघड़ी पंचायत समिति सदस्य मनोज वर्मा के अलावे कई महिला पुरुष घटनास्थल पर पहुंच गए।स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने बच्ची को उठाकर सड़क किनारे रखा और रोना पीटना शुरू कर दिया। मासूम बच्ची की हालत को देखकर सभी आक्रोशित हो उठा।

घटना की जानकारी नक्सल थाना थाली के थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार और बीडीओ नीरज कुमार राय को दिया गया।सूचना पाकर पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची ।आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर निर्माण कर रहे ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए घटनास्थल पर बुलाने की मांग की ।बीडीओ नीरज कुमार राय के द्वारा ठेकेदार को फोन पर सूचना दिया गया और घटनास्थल पर आने की बात कही गई लेकिन ठेकेदार के अलावे कोई भी कर्मी नहीं पहुंचा।जिससे पुलिस प्रशासन के साथ-साथ ग्रामीणों ने ठेकेदार के कैंप जा पहुंचा और खोजबीन करने लगा।नहीं मिलने के उपरांत ठेकेदार के द्वारा आर्थिक मदद करने की बात कही गई।

माधोपुर पंचायत के मुखिया प्रिंस कुमार ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया।प्रिंस कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है ।पुल निर्माण के बाद गड्ढे छोड़ दिए जाने के कारण ई रिक्शा पलटा ।जिस कारण बच्ची की मौत हुई है।

मृतक के पिता रामजी कुमार ने बताया कि बेंगलुरु से काम कर अपने घर लौट रहा था।फतेहपुर में ई-रिक्शा को पकड़ने के बाद घर जा रहे थे।थाली मोड़ के नजदीक ई रिक्शा गड्ढे के कारण पलट गई।जिससे बच्ची की मौत हो गई।

बीडीओ नीरज कुमार रॉय ने बताया कि मुख्यमंत्री आपदा राशि से ₹20000 मृतक के पिता को दिया जाएगा । मुखिया सुनील कुमार कबीर अंत्येष्टि से आर्थिक मदद करने की बात कही गई। वहीं मृतक बच्ची का शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version