जयपुर। नागौर जिले के खींवसर तहसील में लाईमस्टोन के 163.77 मिलियन टन के नए डिपोजिट्स मिले हैं। इससे पहले नागौर के ही नागौर और डेह तहसील में हरीमा, खेतोलाव, पीथासिया, सरासनी, सोमणा और खेतोलाव आदि में 335 लाख मिलियन टन लाइमस्टोन के भण्डार मिले हैं जिनके 21 ब्लॉकों की नीलामी जारी है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम एवं उद्योग वीनू गुप्ता ने बताया कि आरएसएमईटी द्वारा इस क्षेत्र में ऑक्शन के लिए 51 ब्लॉक तैयार कर लिए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए आवश्यक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इससे प्रदेश में सीमेंट उद्योग को बूम मिलने के साथ ही उद्योग, रोजगार और राजस्व को पर लगेंगें। निदेशक माइंस संदेश नायक ने बताया कि नागौर जिले में लाइमस्टोन के विपुल भण्डार मिलने से विभाग उत्साहित है। खींवसर तहसील के हरिपुरा, जोरावरपुरा, खोड़वा में लाइमस्टोन के 51 ब्लॉक्स तैयार किए गए हैं। इनमें से एक ब्लॉक 112.88 हैक्टेयर का एवं 50 ब्लॉक 4 से 9 हैक्टेयर के तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि छोटे ब्लॉक बनाने से स्थानीय व छोटे प्रतिभागी भी ऑक्शन में हिस्सा लेकर खनन उद्योग में आगे आ सकेंगे।
डीएमजी नायक ने बताया कि एक मोटे अनुमान के अनुसार 365.27 हैक्टेयर क्षेत्र के इन ब्लॉकों में 163.77 मिलियन टन लाइम स्टोन डिपोजिट का आंकलन किया गया है। विभाग द्वारा ई-नीलामी के लिए आवश्यक तैयारियां शीघ्र पूरी की जा रही है। आरएसएमईटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एडीजी एनपी सिंह ने बताया कि आरएसएमईटी द्वारा प्राथमिकता से ब्लॉक तैयार कर लिए गए हैं और जल्दी ही ई नीलामी की प्रक्रिया आरंभ हाे सकेगी।