नई दिल्ली। अंडर गार्मेन्ट्स बनाने वाली मशहूर कंपनी लक्स इंडस्ट्री के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। ये छापेमारी पश्चिम बंगाल के कोलकाता, तमिलनाडु और नई दिल्ली स्थित ठिकानों पर हो रही है।

सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि 200 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी के मामले में आयकर विभाग ने छापा मारा है। ये छापेमारी कंपनी के टॉप अधिकारियों के घरों और दफ्तरों पर भी हो रही है। लक्स इंडस्ट्री को पहले विश्वनाथ होजरी मिल्स के नाम से जाना जाता था। इसकी स्थापना गिरधारी लालजी टोडी ने साल 1957 में की थी। यह कंपनी पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के अंतःवस्त्र (अंडरगार्मेंट्स) का निर्माण करती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version