रांची। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को जाम से निजात दिलाने के लिए शनिवार को विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने दुकानदारों से कहा कि दुकान का सामान सड़क पर ना रखें वरना कार्रवाई की जाएगी। चर्च रोड में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला। इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी जितवाहन उरांव और लोअर बाजार प्रभारी दयानंद कुमार भी मौजूद थे। कोतवाली थाना क्षेत्र में भी थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने अभियान चलाया।