एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार (2 अगस्त) को ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला गया. मगर पल्लेकेल स्टेडियम में हुआ यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. तेज बारिश के कारण यह मैच रद्द हो गया

मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इसके बाद पूरी टीम 266 रन ही बना सकी. ईशान किशन ने 81 गेंदों पर 82 रन बनाए. जबकि हार्दिक पंड्या ने 90 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 138 रनों की रिकॉर्ड पार्टरनशिप की. कप्तान रोहित शर्मा (11), विराट कोहली (4), शुभमन गिल (10) और श्रेयस अय्यर (14) सस्ते में आउट हुए.

पाकिस्तानी गेंदबाजों में सिर्फ तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी और हारिस रउफ का जादू ही चला. आफरीदी ने 31 रन देकर 4 विकेट लिए. जबकि हारिस ने 53 रन देकर 3 विकेट लिए. नसीम शाह को भी 3 विकेट मिले.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version