पल्लेकेले। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यहां पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में भारत के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है ।

टॉस जीतकर रोहित ने कहा, ” मौसम थोड़ा खराब है लेकिन हम इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते। चुनौती और स्थिति को स्वीकार करना है। बेंगलुरु में हमारा छह दिवसीय शिविर था जहां हमने अपने कौशल पर काम किया। एशिया कप गुणवत्ता टीमों के साथ एक गुणवत्ता टूर्नामेंट है। दिन के अंत में, हमें यह सोचने की ज़रूरत है कि हम यहां क्या कर सकते हैं। पिछली एकदिवसीय श्रृंखला जो हमने वेस्टइंडीज में खेली थी, उसके बाद से हमें कुछ अतिरिक्त खिलाड़ी मिले हैं, श्रेयस और बुमराह वापस आ गए हैं। शार्दुल टीम में हैं। कुलदीप और जडेजा के रूप में दो स्पिनर हैं।”

वहीं, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा, ”ईमानदारी से कहूं तो हम भी पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते थे। हमने पिछले डेढ़ महीने में यहां काफी क्रिकेट खेला है, इसलिए हम परिस्थितियों को जानते हैं।”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version