इंदौर। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला रविवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी इस मैच में पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कर रहे हैं। उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस अवसर पर स्मिथ ने कहा कि वह जीतने चाहते हैं, साथ ही अलग-अलग कॉन्बिनेशन भी आजमाना चाहते हैं। वहीं, भारतीय कप्तान केएल राहुल ने कहा कि वह पहले बॉलिंग करना चाहते थे।

दोनों टीम के खिलाड़ी रविवार सुबह 11.50 बजे होलकर स्टेडियम पहुंचे। इसके बाद दोपहर एक बजे टॉस हुआ। क्रिकेट प्रेमी मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

इंदौर में बारिश के आसार
मैच के दौरान इंदौर में बारिश आ सकती है। इंदौर में रविवार सुबह से बादल छाए हुए हैं और बीच-बीच में धूप भी खिल रही है। कुछ इलाकों में सुबह 6 बजे के पहले मामूली बूंदाबांदी भी हुई है। ऐसे में खेल प्रेमियों को चिंता है कि बारिश मैच में खलल न डाल दे। हालांकि इससे नतीजा प्रभावित होने की संभावना काफी कम है।

प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलियाः- डेविड वार्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन।

भारतः- शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version