वाशिंगटन। भारत के विदेशमंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अमेरिका की नौ दिवसीय यात्रा के अंतिम चरण में अमेरिका के विदेशमंत्री एंटनी ब्लिकंन से मुलाकात की। डॉ. जयशंकर 22 सितंबर को न्यूयॉर्क पहुंचे थे। वह 30 सितंबर तक की यात्रा पर हैं।

विदेशमंत्री जयशंकर ने एक्स पर लिखा- ‘आज अपने मित्र अमेरिकी विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात करके बहुत अच्छा लगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जून की यात्रा पर हमारे बीच व्यापक चर्चा हुई। साथ ही वैश्विक विकास पर नोट्स का आदान-प्रदान किया।’

इसके अलावा जयशंकर ने यहां कांग्रेस सदस्यों, प्रशासन, व्यापार और थिंक टैंक प्रमुखों से भी मुलाकात की है। उन्होंने कहा है कि हमारी नियमित बातचीत भारत-अमेरिकी संबंधों को मजबूत बनाए रखती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version