न्यूयॉर्क। भारत के विदेशमंत्री डॉ. एस जयशंकर ने यहां संयुक्त अरब अमीरात के विदेशमंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की। दोनों के बीच क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई।

विदेशमंत्री जयशंकर ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर मुलाकात का फोटो अपलोड कर लिखा है- भारत द्विपक्षीय सहयोग में तीव्र प्रगति की सराहना करता है। इस समय इस बात की ज्यादा जरूरत है कि क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर हम अपने-अपने दृष्टिकोण का नियमित आदान-प्रदान करें।

उल्लेखनीय है कि विदेशमंत्री जयशंकर शुक्रवार से अमेरिका की नौ दिवसीय यात्रा पर हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सम्मेलन के बाद एस जयशंकर वाशिंगटन डीसी भी जाएंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version