कोडरमा। केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण व डीवीसी के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद ने शुक्रवार को कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन (केटीपीएस) में दो मेगावाट का ग्राउंड माउंटेड सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया। यह झारखंड के पहला सोलर प्लांट है।

डीवीसी अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद ने कहा कि अभी कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के दो मेगावाट सोलर आधारित बिजली उत्पादन का उद्घाटन किया गया है। बाकी 8 मेगावाट के लिए चिन्हित स्थानों में सोलर पैनल स्थापित किया जा रहा है। पूरी तरह से जब 10 मेगावाट सोलर पावर प्लांट तैयार कर लिया जाएगा तब इसके जरिए उत्पादित बिजली को ग्रीड में सप्लाई किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाला समय ग्रीन एनर्जी और रिन्यूअल एनर्जी का है। इस दिशा में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं।

केटीपीएस के वरीय महाप्रबंधक और परियोजना प्रधान दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि सोलर एनर्जी सूर्य की रोशनी से प्राप्त एनर्जी है, जिसे सोलर पैनल की मदद से एकत्रित किया जाता है। इसके बाद इसका उपयोग बिजली के स्रोत के रूप में किया जाता है। पिछले कुछ समय में भारत में सोलर एनर्जी का प्रयोग तेजी से बढ़ा है। अब कोडरमा के लोग भी इससे लाभान्वित होंगे।

कार्यक्रम का संचालन डीजीएम हरिश्चंद्र सिंह ने किया। इस दौरान वरीय प्रबंधक अर्णव मित्रा, सेफ्टी पदाधिकारी गोपाल हलधर, एचआर पदाधिकारी नरेश साह, प्रभु महतो, सुधीर व्यास, प्रवीर चांद, संतोष प्रसाद, सुनील कुमार सिन्हा, मानस मंडल, विनोद कुमार राय, रणजीत कुमार सिंह, रवि शंकर कुमार, कुलदीप कुमार, सुधीर कुमार, विजय राणा सहित कई लोग मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version