नई दिल्ली। श्रमिक संगठनों ने सार्वजनिक क्षेत्र की खनन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) कर्मचारियों को नवीनतम वेतन समझौते के अनुरूप वेतन नहीं देने पर तीन दिनों की हड़ताल की धमकी दी है।

कोल इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे कई श्रमिक संगठनों ने कंपनी और उसकी अनुषंगियों में पांच से 7 अक्टूबर तक तीन-दिन की हड़ताल का नोटिस दिया है। सीआईएल के मुताबिक नोटिस देने वाले संगठनों में बीएमएस, एटक, इंटक, एचएमएस (हिंद मजदूर सभा) और सीटू (सेंटर फॉर इंडियन ट्रेड यूनियन्स) शामिल हैं।

देश की सबसे बड़ी कोयला कंपनी ने जारी एक बयान में कहा कि उसने हड़ताल का नोटिस मिलने के बाद मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) को पत्र लिखकर जरूरी कदम उठाने का अनुरोध किया है। उसने कंपनी और देश के हितों की रक्षा के लिए इस मामले को सुलह के जरिए सुलझाने की मांग की है। कोयला मंत्रालय ने जून, 2023 में संशोधित वेतन समझौते को मंजूरी देने की घोषणा की थी।

उल्लेखनीय है कि भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) और ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) समेत कई श्रमिक संगठनों ने कहा है कि कोल इंडिया के गैर-कार्यकारी कर्मचारियों को राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौते (एनसीडब्ल्यूए)-11 के अनुरूप वेतन दिया जाए। श्रमिक संगठनों ने सीआईएल से कहा है कि ऐसा न होने पर तीन दिनों की हड़ताल की जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version