रांची। सिल्ली के विधायक सुदेश कुमार महतो ने बुधवार को सिल्ली स्टेडियम परिसर में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में विधानसभा क्षेत्र के सभी सरकारी, गैर-सरकारी विद्यालयों के ढाई हजार शिक्षकों एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया।

समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में शिक्षकों के महत्व को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। हमारे जीवन को उचित मार्गदर्शन देकर सही दिशा दिखाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी शिक्षक की होती है। शिक्षक एक अनमोल उपहार हैं। वे विद्यार्थियों के जीवन को अपने ज्ञान, धैर्य, प्यार और मार्गदर्शन से मजबूत आकार देते हैं और सफलता की ओर ले जाते हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सिल्ली विधानसभा को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों में सभी गुरुजन अपनी महती भूमिका अदा करें। सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के विभिन्न आयामों को प्रोत्साहित कर शिक्षा विकास को सुदृढ़ करने का ऐसा वातावरण तैयार करना है, जिससे यह क्षेत्र पूरे राज्य में उदाहरण पेश करे। इन्हीं प्रयासों के तहत छात्रों के लिए हाई स्कूलों में प्रोफेशनल्स द्वारा स्मार्ट क्लासेज शुरू किए गए हैं और इसके अच्छे परिणाम भी मिल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अपने निश्चय और अभियान के तहत स्टूडेंट्स एक्सप्रेस बस सेवा शुरू की गई है। यह बस सेवा अभी सोनाहातू से शुरू हुई है। आने वाले दिनों में यह निःशुल्क बस सेवा सिल्ली, राहे और जोन्हा से भी चलेगी। साथ ही कहा कि जल्द ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग की शुरुआत होगी। इसके लिए दो बार नामांकन प्रवेश परीक्षा भी आयोजित की जा चुकी है।

महतो ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 100 प्रतिभावान छात्रों को रहने, खाने और पढ़ने की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा के सभी छात्रों एक लाख किताबों की क्षमता वाला लाइब्रेरी देने की तैयारी पूरी कर ली गई है। जल्द ही इसकी शुरुआत की जाएगी। यह लाइब्रेरी 24×7 चलेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version