बेगूसराय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को उच्च विद्यालय सिमरिया, महना एवं बीहट में सदस्यता अभियान चलाया। इस दौरान राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के गांव सिमरिया स्थित उच्च विद्यालय केछात्र-छात्राओं ने विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ली।

कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि राष्ट्रकवि के नाम को जीवंत बनाने के लिए नवोदित कार्यकर्ता हर सहयोग करेंगे। गर्व की बात है कि वह राष्ट्रकवि दिनकर के गांव के बच्चे सदस्यता अभियान चला रहे हैं। विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य अजीत चौधरी ने कहा सरकार को चाहिए कि वह सभी प्लस टू विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के अनुपात में शिक्षक, वर्ग कक्ष एवं पठन-पाठन के लिए मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराए। उनके दबाव के कारण ही अधिकांश विद्यालय के प्रबंधन फर्जी उपस्थिति दिखा रहे हैं इसकी जांच होनी चाहिए।

जिला संयोजक पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास तथा सभी प्लस टू विद्यालयों के उत्थान के लिए विद्यार्थी परिषद पूरे जिले में अक्टूबर माह में अभियान चलाएगी। विद्यालय प्रबंधन की कुव्यवस्था और सरकार के झूठे दावे की पोल भी खोलेगी। इसलिए हम छात्र-छात्राओं से उनके अधिकार के लिए जागृत कर रहे हैं। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नाम पर खानापूर्ति अभाविप बर्दाश्त नहीं करेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version