जयपुर। राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पुत्र उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म के खिलाफ दिए गए विवादित बयान को निन्दनीय बताते हुए कहा कि उदयनिधि वास्तविक सनातन धर्म व संस्कृति से अनभिज्ञ है। उन्होंने कॉंग्रेस सहित इंडिया गठबंधन द्वारा इस बयान की निन्दा न करने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी चुनावों में जनता इन्हें करारा सबक सिखायेगी।

दीया कुमारी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि विश्व में श्रेष्ठ सनातन धर्म और संस्कृति प्रेम और सौहार्द की संस्कृति है। विदेशी आक्रांता भी सैंकड़ो वर्षों तक अनेक प्रयास के बावजूद इसे नष्ट नहीं कर पाये।

सांसद दीया कुमारी ने गहलोत सरकार के कार्यों को भी सनातन विरोधी बताते हुए कहा कि आम जनता गहलोत सरकार की तुष्टिकरण की नीतियों से त्रस्त आ चुकी है और चुनावों में सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है।

उन्होंने कहा कि सनातन का अर्थ ही शाश्वत यानि सदा बना रहने वाला है। इसका न आदि है, न अन्त। हमारा सनातन चिरकालिक है। अर्थात सनातन कल था, आज भी है और कल भी रहेगा। उन्हें आमजन से इसे नष्ट करने की बात करने वाले कांग्रेस सहित इंडी अलायंस का पूर्णतः बहिष्कार करने का आव्हान किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version