कोलंबो। भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा है कि जसप्रीत बुमराह की वापसी से उनकी तेज गेंदबाजी यूनिट मजबूत हुई है।

भारतीय टीम एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है। भारतीय टीम ने सुपर-4 में पहले पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी। इसके बाद श्रीलंका टीम को 41 रन से हराया। इस तरह भारतीय टीम 4 प्वॉइंट्स के साथ फाइनल में पहुंच चुकी है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। हालांकि इससे पहले भारतीय टीम को शुक्रवार को सुपर-4 में अपना आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है।

मुकाबले से पहले गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि जसप्रीत बुमराह ने हाल के आयरलैंड दौरे पर लंबे समय बाद चोट के बाद शानदार वापसी की। इसके बाद मौजूदा एशिया कप में भी उन्होंने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया।

पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि अगले महीने होने वाले विश्व कप से पहले पूरी तरह से फिट चार तेज गेंदबाजों का होना टीम के लिए शानदार है। उन्होंने कहा कि अब हमारे पास चार बेहतरीन गेंदबाज हैं और ऐसे विकल्प होना हमेशा ही अच्छा होता है।

कोच म्हाम्ब्रे ने तेज गेंदबाजी आक्रमण में पहली पसंद बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या को बताया। उन्होंने कहा कि पहली पसंद का तेज गेंदबाजी आक्रमण जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या का है। इस कारण टीम प्रबंधन को मोहम्मद शमी को बेंच पर बिठाने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। कोच ने कहा कि शमी जैसे गेंदबाज को बाहर रखना इतना आसान नहीं है। उसने देश के लिए जो प्रदर्शन किये हैं, वे शानदार हैं। गेंदबाजी कोच ने कहा कि यह मुश्किल होता है लेकिन हम जो फैसले लेते हैं उससे संबंधित खिलाड़ी को स्पष्ट रूप से बता दिया जाता है।

इसी के साथ उन्होंने हार्दिक पांड्या की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि हाल के समय में बतौर गेंदबाज हार्दिक ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि हार्दिक जिस तरह से आगे बढ़ रहा है, मैं उससे बहुत खुश हूं। हम उनका कार्यभार देख रहे हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि वह फिट रहें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version