-नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत विश्व की तीसरी आर्थिक शक्ति बनेगा
रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। कहा कि भारत मोदी जी के नेतृत्व में विश्वगुरु बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है।
चित्र प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन
भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने किया। प्रदर्शनी में मोदी के बाल्यकाल से लेकर एक सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में किये गये कार्यों, गुजरात के मुख्यमंत्री और पिछले नौ वर्षों में भारत के प्रधानमंत्री के रूप में किये गये ऐतिहासिक कार्यों, गांव गरीब, किसान के लिए चलायी गयी कल्याणकारी योजनाओं, मिशन चंद्रयान 3 सहित अनेक उपलब्धियों को चित्रों में आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया है।
प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा सहित प्रदेश पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ, यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर उद्घाटन को आॅनलाइन देखा।
इस अवसर पर लोक कल्याणकारी योजनाओं के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भारत मोदी जी के नेतृत्व में लगातार प्रगति की ऊंचाइयों को छूता जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत की पारंपरिक कला, हुनर,कौशल प्राचीन काल से विकसित रही है। भारत के अनेकों उत्पादों की दुनिया दीवानी रही है। श्री मरांडी ने कहा कि ये शिल्पी भारत की अर्थव्यवस्था के आधार स्तंभ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत के करोड़ों शिल्पकारों, हुनरमंदों को पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से सम्मानित करते हुए अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा से जोड़ने की पहल की है। उन्होंने कहा कि यह योजना भारत के अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लायेगी।
पारंपरिक शिल्पकार रोजगार प्रदाता बनेंगे: कर्मवीर सिंह
प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत का सर्वव्यापी सर्व समावेशी विकास हो रहा है। देश का कोई भी समाज विकास की मुख्यधारा में जुड़ने से वंचित न रहे, इस दिशा में सार्थक पहल अनेक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से चल रही है। उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना केवल पारंपरिक शिल्पकारों को आर्थिक दृष्टि से मजबूत ही नहीं करेगाी,बल्कि ये शिल्पकार रोजगार प्रदाता बनेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय, प्रदेश मंत्री विधायक नवीन जायसवाल, सुबोध सिंह गुड्डू, कार्यालय मंत्री हेमंत दास, वरिष्ठ नेता राकेश प्रसाद, गणेश मिश्र,कार्यालय सह मंत्री सूरज चौरसिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रवक्ता अमित सिंह, राहुल अवस्थी, योगेंद्र प्रताप सिंह, अजय राय सहित सैकड़ों नेता-कार्यकर्ता उपस्थित थे।