-तोरपा में कांग्रेस का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन

खूंटी। किसी भी हाल में आगामी चुनाव में कांग्रेस का परचम खूंटी में लहराना है। इसके लिए कार्यकर्ता गांव-गांव का दौरा करें और लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए ठोस पहल करें। कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि अंतिम व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुंचे और उनकी समस्याएं आला अधिकारियों को मिले। ये बातें शुक्रवार को भारत माता कल्याण मंडप तोरपा में आयोजित कांग्रेस के एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के पूर्व सांसद और आदिवासी मामले के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप बलमुचू ने कही।

बलमुचू ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में आदिवासी, मुसलमान, गरीब और दलितों पर अत्याचार बढ़ा है। केंद्र सरकार देश में जाति और धर्म के नाम पर विद्वेष फैला रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आदिवासी विरोधी है, उनकी गलत नीतियों के कारण आदिवासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। बलमुचू ने कहा कि मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ घटी घटना ने पूरे देश को शर्मसार किया है। घटना के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी का चुप्पी साधना, उनकी विफलता को दिखाता है। इतनी बड़ी घटना के बावजूद एक बार मणिपुर क्यों नहीं गए? कार्यक्रम की अध्यक्षता विनायक राय और संचालन दिलीप गुप्ता ने किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version