ग्वालियर। विमानन उद्योग में संभावना एवं निवेश प्रोत्साहन के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बी-20 इंटरनेशनल एयरोस्पेस कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। होटल रेडिसन में आयोजित इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का केन्द्रीय नागरिक उड्डयनमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज प्रात: 10ः15 बजे उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी हिन्तेन्द्र सिंह भदौरिया ने दी।

उन्होंने बताया कि भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा नागर विमानन मंत्रालय की सहभागिता से आयोजित इस बी-20 इंटरनेशनल एयरोस्पेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के औद्योगिक नीति और निवेश संवर्धन विभाग के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भी भाग लेंगे। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। साथ ही एयरोस्पेस सेक्टर के वैश्विक उद्योगपतिओं के साथ परिचर्चा भी करेंगे।

भदौरिया ने बताया कि नागर विमानन मंत्रालय के सचिव चंचल कुमार उद्घाटन सत्र में मौजूद रहेंगे। कॉन्फ्रेंस में 35 से अधिक उद्योगपति, नीति विशेषज्ञ एवं जी-20 देशों के प्रतिनिधि वक्ता के रूप में सम्मिलित होकर मुख्या विषयों पर परिचर्चा करेंगे। साथ ही देश-विदेश से 250 से ज्यादा प्रतिभागी कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित होंगे। बोइंग, जीई एयरोस्पेस, एचएएल, एयरबस, समेत उड्डयन क्षेत्र से जुड़ी अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि इस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करेंगे। इस मौके पर “वुमन इन एविएशन” पर एक फायरसाइड चैट आयोजित की जाएगी। सीआईआई की एयरोस्पेस नेशनल कमेटी के अध्यक्ष और बोइंग इंडिया के प्रमुख सलिल गुप्ते सत्र के दौरान सीआईआई नेशनल कमेटी ऑन सिविल एविएशन की सह-अध्यक्ष और ब्लू डार्ट एविएशन के प्रबंध निदेशक तुलसी मीरचंदानी के साथ बातचीत करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version