पूर्वी चंपारण। जिले के आदापुर प्रखंड के श्यामपुर गांव गुरुवार को पहुंचे चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की तेरह करोड़ जनता की सुरक्षा करना राज्य सरकार की जिम्मेवारी है, इसे पूरा करने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे। उन्होने बच्चा पासवान हत्याकांड की जांच बिना भेदभाव के निष्पक्षतापूर्ण करने की मांग सरकार से की।
पिछले दिनों बच्चा पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। चिराग पासवान ने मृतक के परिजन से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि हम जात-पात व भेदभाव किये बिना सभी समाज को एक दृष्टिकोण से देखते आ रहे हैं। वर्तमान समय में आये दिन हो रही आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि बिहार सरकार के विफलता को दर्शाता है। उन्होंने आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ ही उनपर नकेल कसने की भी मांग की।
इससे पूर्व चिराग पासवान मृतक बच्चा पासवान की पत्नी सुनीता देवी व उनके पुत्र सूरज कुमार से मिले इसके बाद वे स्व. बच्चा पासवान के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान भीषण गर्मी के बावजूद हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी। भीड़ चिराग की एक झलक पाने को बेताब दिखे। वहीं चिराग पासवान ने लोगों का अभिवादन स्वीकारते हुए लग्जरी गाड़ी के किनारे खड़े होकर श्यामपुर गांव से बाजार के रास्ते बंशीधर उच्च विद्यालय परिसर स्थित हेलीपैड स्थल पहुंचे।