प्रिंसिपल ने कहा: गलती हो गयी, आरोपी शिक्षक को स्कूल से निकाल दिया गया है
आरोपी शिक्षक मोइनुल इस्लाम ने छात्रों से नाटक कराया ‘जो गूगल कर सकता है, वह तुम्हारा भगवान नहीं’

कांके। झारखंड के रांची में कांके प्रखंड के मारवा के एक प्राइवेट स्कूल से हैरान कर देनेवाला मामला सामने आया है। यहां पर शुक्रवार को अभिभावकों ने सनातन मजहब का अपमान करने का इल्जाम लगा कर जम कर बवाल किया है। अभिभावकों का इल्जाम था कि गुरुवार को स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों से ऐसा नाटक करवाया गया, जिसमें सनातन मजहब की बेअदबी की गयी। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने नाटक करवाने वाले शिक्षक को स्कूल से निष्कासित कर दिया है।

साइंस विजन पब्लिक स्कूल में गुरुवार को शिक्षक सम्मान समारोह के मौके पर कंप्यूटर क्लास का उद्घाटन था। इस मौके पर मंच पर एक नाटक किया गया, जिसका शीर्षक था, ‘जो गूगल कर सकता है, वह तुम्हारा भगवान नहीं’। नाटक का वीडियो कुछ बच्चों ने मोबाइल में बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। अभिभावकों ने वीडियो देखी तो उन्हें कई दृश्य आपत्तिजनक लगे।
इसके बाद सभी अभिभावक शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे स्कूल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। स्कूल के डायरेक्टर असीम अख्तर ने कहा, कल जो हुआ, वह गलत था। जनभावना को देख शिक्षक को निकाल दिया गया है। आनेवाले दिनों में स्कूल में ऐसी गलती नहीं होगी।

घटना के संबंध में ब्लॉक एजुकेशन आॅफिसर सुरेश कुमार ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है, वह इस बारे में पता करेंगे और दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी। वहीं आरोपी शिक्षक मोइनुल इस्लाम ने कहा, जल्दबाजी में नाटक का मंचन किया गया था। हम लोग सभी मजहबों का सम्मान करते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version