अररिया। आगामी लोकसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर सोमवार को डीआरडीए सभा भवन में जिला एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ डीडीसी संजय कुमार एवं उपस्थित पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन अररिया के चयनित सभी जिला स्तरीय कुल 36 मास्टर प्रशिक्षकों को राज्य स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक अविनाश कृष्ण एवं अमर कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान सभी जिला स्तरीय मास्टर प्रशिक्षकों को निर्वाचक सूची, आईटी अप्लीकेशन, निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया यथा नामांकन, संविक्षा, अभ्यर्थीता वापसी, प्रतीक आवंटन, आदर्श आचार संहिता, मतदान के पूर्व एवं मतदान के दिन मतदान कर्मियों का कार्य एवं दायित्व, ईवीएम,वीवी पैट, पोस्टल बैलेट, स्वीप, मतगणना आदि विषयों के बारे में गहन जानकारी दी गई। चयनित जिला एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन हेतु सभी कोषांग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे।
प्रशिक्षण में स्थापना उप समाहर्त्ता, निदेशक डीआरडीए, डीसीएलआर फारबिसगंज, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, मास्टर ट्रेनर राजीव रंजन, निरंजन कुमार, फिरोज आलम, अभिलाषा कुमारी, सुधा मिश्रा, रोमा कुमारी, जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रधान सहायक, नाजिर, ऑपरेटर सहित कई पदाधिकारी, मास्टर प्रशिक्षक एवं कर्मी उपस्थित थे।