राजगढ़। लीमाचैहान थाना क्षेत्र के ग्राम हराना में गली से निकलने की बात पर 38 वर्षीय महिला के साथ वहीं के मां-बेटे सहित तीन लोगों ने डंडे से मारपीट की, विरोध करने पर चाकू से प्रहार कर दिया, जिससे आंख के नीचे गहरा जख्म हो गया। पुलिस ने सोमवार को आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी के अनुसार ग्राम हराना निवासी मनोहरबाई (38) पत्नी नंदलाल वर्मा ने बताया कि बीती रात गली से निकलने की बात को लेकर वहीं के पीरु पुत्र नारायणसिंह, उसकी मां नर्मदाबाई और बहन पूजा ने गालियां देते हुए डंडे से मारपीट की, विरोध करने पर चाकू से प्रहार कर दिया, जिससे आंख के नीचे गहरा जख्म हो गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version