रांची। राज्यपाल संतोष गंगवार और अन्नपूर्णा देवी ने 11000 सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों का आॅनलाइन उद्घाटन किया। शौर्य सभागार, डोरंडा में आयोजित पोषण माह (1-30 सितंबर) के समापन समारोह में दोनों ने झारखंड सहित देशभर में पोषण अभियान को जनांदोलन का रूप देने की अपील भी की। अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि बापू की धरती गुजरात से पोषण अभियान का शुभारंभ हुआ था और अब भगवान बिरसा की धरती पर इसका समापन हो रहा है। इस अभियान का उद्देश्य पोषण के प्रति जन जागरुकता फैलाना है। कुपोषण रूपी दानव को समाप्त करना है। पोषण अभियान का समापन के साथ देश भर में 11000 सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन बड़ी बात है. सक्षम केवल शब्द नहीं, गर्भवती माताओं को समुचित पोषण, छोटे बच्चों को पोषण के साथ पढ़ाई सुविधा, खेल खेल में नयी चीजों को सीखने को प्रोत्साहित करना और आॅडियो, विजुअल के जरिए दूसरी चीजों को सिखाना अहम कार्य हैं. मौके पर महिला, बाल विकास विभाग (केंद्र सरकार) के सचिव अनिल कुमार मल्लिक, विभागीय सचिव मनोज कुमार, निदेशक शशि प्रकाश झा सहित केंद्र, राज्य सरकार के कई पदाधिकारियों के अलावा कई आंगनबाड़ी कर्मी भी उपस्थित थीं. कार्यक्रम के अंत में निदेशक (महिला, बाल विकास विभाग, झारखण्ड) ने सबों का आभार प्रकट किया।

सरकार

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version