रांची। बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से रविवार को एक बंदी रिहा हुआ। झालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार जेल अदालत का आयोजन किया गया था। यह आयोजन डालसा सचिव कमलेश बेहरा की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान विभिन्न न्यायालयों में लंबित वाद निष्पादन के निमित्त बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में संसीमित आठ बंदियों का आवेदन जेल अदालत के लिए समर्पित किया गया था, जिसमें वादों का निष्पादन करते हुए एक बंदी को दोष स्वीकार के बाद जेल अदालत का लाभ देते हुए कारा से मुक्त किया गया। इसके अलावा जेल अदालत सह-विधिक जागरूकता शिविर में बंदियों को विधिक जागरूकता के अंतर्गत एलएडीसी अधिवक्ता, रांची द्वारा नालसा और डालसा द्वारा बंदियों को दी गई कानूनी सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया और उनके द्वारा प्रतिक्रियां भी ली गयी।