रांची। झारखंड के चर्चित बड़गाई जमीन मामले को लेकर झारखंड पुलिस की एंटी करप्शन ब्यूरो सक्रिय हो गई है। बड़गाई जमीन घोटाले को लेकर एसीबी की टीम राजधानी रांची, चाईबासा और हजारीबाग में छापेमारी कर रही है। बड़गाई जमीन घोटाले मामले में रांची के बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। अब इस मामले की जांच एसीबी कर रही है।

इधर, हजारीबाग में सदर अनुमंडल कार्यालय और उनके आवास पर एसीबी की टीम पहुंची है। आठ सदस्यीय टीम पर्याप्त सुरक्षाबलों की उपस्थिति में कार्यालय का निरीक्षण कर रही है। इस दौरान किसी भी व्यक्ति को कार्यालय या आवास पर अंदर जाने की अनुमति नहीं है। सुरक्षाबलों ने कार्यालय को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। इस निरीक्षण में एसडीओ ऑफिस के कई कर्मचारी भी मौजूद हैं। लेकिन एसडीओ शैलेश कुमार अपने समाहरणालय कार्यालय में नहीं है। ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि वह अपने आवास पर होंगे।

वहीं, गिरिडीह में सेवानिवृत राजस्व कर्मचारी उदय शंकर प्रसाद के घर पर एसीबी की टीम ने छापेमारी की है। बुधवार की सुबह ही एसीबी की टीम उदय शंकर के घर पर पहुंची यहां पर छापेमारी शुरू की। लगभग आधा दर्जन वाहनों पर सवार होकर एसीबी की टीम ने दबिश दी है। उदय शंकर प्रसाद के पुत्र सरकारी विभाग में अच्छे पद पर कार्यरत हैं जिसमें शैलेश कुमार- एसडीओ हजारीबाग, विकास कुमार सिन्हा- एजी ऑफिस रांची, रिंकू सिन्हा- साईं मार्बल और नीलेश कुमार- एक्साइज विभाग साहिबगंज में पदस्थापित हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version