रांची। मांडर विधानसभा के इटकी ब्लॉक के सैकड़ों युवाओं ने सोमवार को आजसू पार्टी का दामन थामा। पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो ने सभी को पार्टी में शामिल कराया। इस मौके पर सुदेश ने कहा कि सभी युवा साथियों का पार्टी में हार्दिक स्वागत है। हमें उम्मीद है कि आपके आने से पार्टी को नयी ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। झारखंड के विकास की धारा को तेज करने के लिए युवाओं की भागीदारी और सहयोग की आवश्यकता है। उन्हें आगे आकर अपनी भूमिका निभानी होगी। आजसू पार्टी युवाओं के साथ हर कदम पर और हर पल खड़ी है। उनके अधिकारों की लड़ाई में सहयोगी बनी हुई है। याद रखें, रोजगार हर युवा का हक है, और अपने हक के लिए लड़ना हमारा फर्ज है।
Related Posts
Add A Comment