झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आजसू पर साधा निशाना
रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने आजसू पर निशाना साधा। सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि वह हेमंत सरकार से डरते हैं, क्योंकि उनके पास चुनाव लड़ने के लिए मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने समाज के हर तबके के लिए योजनाएं शुरू की हैं, जिससे आजसू डरने लगी है। सुप्रियो ने आजसू की राजनीतिक रणनीति पर भी सवाल उठाया, कहा कि वे अवसरवादी हैं और दूसरे के सहारे चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने मधु कोड़ा का उदाहरण देते हुए कहा कि आजसू ने पहले भी अवसरवादी राजनीति की है। उन्होंने कहा कि आजसू को याद रखना चाहिए कि झारखंड की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी अगर वे अवसरवादी राजनीति करते रहे। उन्होंने कहा कि आपको याद होगा कि जो मधु कोड़ा आज बीजेपी में चले गये हैं, उनकी सरकार में आजसू का एक मंत्री था। पार्टी के दो विधायक थे और दूसरा विधायक विपक्ष में था। उन्होंने कहा कि हमें राजनीतिक बहस और बार्गेनिंग की जरूरत है, लेकिन आजसू परजीवी राजनीति कर रहा है।

उन्होंने आजसू से सवाल किया कि आप हेमंत सरकार से इतना डरते क्यों हैं? उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने झारखंड के विकास के लिए बहुत काम किया है और आजसू को इसे स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आश्चर्य इस बात से होता है कि जो पार्टी आगामी सरकार का खाका खींच रही है, वो चार या पांच सीट पर चुनाव लड़ेगी। सुप्रियो ने बीजेपी और आजसू से सवाल किया कि आप हेमंत सरकार से इतना डरते क्यों हैं। उन्होंने कहा उनकी मूल समस्या ये है कि इनके पास यहां चुनाव लड़ने के लिए मुद्दा नहीं है। समाज के हर तबके के लिए हेमंत सरकार ने जो योजनाएं शुरू की हैं, अब ये उनसे भी डरने लगे। उन्होंने कहा कि आपको याद होगा कि जो मधु कोड़ा आज बीजेपी में चले गये हैं, उनकी सरकार में आजसू का एक मंत्री था। पार्टी के दो विधायक थे और दूसरा विधायक विपक्ष में था। इसका मतलब है कहीं से अवसर को छोड़ना नहीं है। उन्होंने कहा कि हम ये बात बार-बार कहते हैं कि एक पोलटिकल बार्गेन हो, बहस हो, लेकिन ये लोग पॉलिटिकल पैरासाइट यानी परजीवी हैं। ये लोग दूसरे के सहारे चुनाव लड़ना चाहते हैं और राजनीति करना चाहते हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version