कतरास। कतरास थाना क्षेत्र से लगभग सात साल की मासूम बच्ची के अपहरण की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शुक्रवार की दोपहर का है। एक ही बाइक पर दो अपहरणकर्ता सवार थे। अपहरणकर्ता बच्ची को बाइक पर बैठाकर सिजुआ की ओर भागे। बच्ची के द्वारा घर का पता बताने पर अपहरणकर्ताओं ने उसे सिजुआ मोड़ के पास उतारकर भाग निकले। सड़क पर मासूम बच्ची को देख वहां के लोगों ने पूछताछ की। बच्ची ने अपना नाम और घर का पता लोगों को बता दिया। इसके बाद लोगों ने बच्ची को उसके परिजनों के पास भेजवाया। बताया जाता है कि बच्ची कतरास स्थित अपनी नानी के घर के बाहर खेल रही थी। इसी क्रम में मास्क पहने बाइक सवार अपहरणकर्ताओं ने उसे उठाकर चलते बने।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version