पलामू। फिल्म स्टार सह गोरखपुर सांसद रवि किशन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा में भाग लेने के लिए पहुंचे। पलामू में मीडिया से बातचीत करते हुए रवि किशन ने झारखंड सरकार पर कई तल्ख टिप्पणियां की हैं। रवि किशन ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिये राज कर रहे है। लव जिहाद चरम पर है। आखिर इस हालात के लिए जिम्मेदार कौन है, इसका जवाब कौन देगा। झारखंड का राजा आदिवासी है, लेकिन आदिवासियों के खिलाफ ही षड्यंत्र रचा जाता है और उनकी संपत्ति को लूटा जा रहा है। क्यों एक समुदाय की जनसंख्या कम हो रही है

। यह किसकी साजिश है, क्यों एक समुदाय को ताकतवर बनाया जा रहा है। झारखंड में धर्म परिवर्तन, लव जिहाद एवं घुसपैठिए के खिलाफ वक्त आ गया है जवाब देने का। यह जवाब वोट के माध्यम से दिया जायेगा। रवि किशन ने कहा कि झारखंड में लोगों को बालू नहीं मिल रहा है। बालू माफिया राज कर रहे हैं। केंद्र सरकार की योजनाओं को झारखंड की सरकार धरातल पर नहीं उतार रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन सही से नहीं हो रहा है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version