लातेहार। लातेहार मंईयां सम्मान यात्रा को लेकर झारखंड के माननीय मंत्री बेबी देवी मंत्री दीपिका पांडे सिंह और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन इन दोनों पलामू प्रमंडल में यात्रा कर रहे हैं इसी को लेकर लातेहार और चंदवा बालूमाथ हेरहंज बरियातू में कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथी स्थानीय विधायक सह झारखंड के शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम ने मंच का संचालन किया वही समय को देखते हुए जन सभा को संबोधन करने के लिए विधायक कल्पना सोरेन को को आमंत्रित किया अपने संबोधन ने कहा कि आप सभी लातेहार की धरती चंदवा की भर्ती पर रहते हैं यह धरती कोई आम धरती नहीं है यह नीलांबर पीतांबर की धरती है वीरों की धरती है आप सभी वीर की भांति आने वाले विधानसभा चुनाव में लोगों को सबक सिखाएं और अपनी आवाज को बुलंद करें आपका बेटा हेमंत सोरेन आपके दादा हेमंत सोरेन आपके लिए मैया सम्मान योजना लाए हैं बिजली बिल माफ किए हैं ऐसे कई आपके लिए कल्याणकारी योजना दिए हैं जो हमारे झारखंड की जनता को किसी भी प्रकार का कोई परेशानी और दिक्कत नहीं हो हेमंत सोरेन आपके लिए हर पल सोचते हैं और आगे भी सोचते रहेंगे ऐसे भी झारखंड कभी झुका नहीं है कभी झुकेगा भी नहीं के साथ नारा बुलंद करते हुए श्रीमती सोरेन ने नारी शक्ति को आवाहन किया और कहा कि आप सभी लोग जूतियां पर्व अच्छा से मनाए और अपने बेटा हेमंत सोरेन को ढेर सारा आशीर्वाद दें शक्ति दे। आपके लिए और अधिक से अधिक कार्य करें।
इस अवसर पर मणिका के विधायक रामचंद्र सिंह के जिला अध्यक्ष मोतीलाल नाथ शाहदेव विस् सूत्री उपाध्यक्ष अरुण दुबे विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार दीपू कुमार सिन्हा बुद्धिजीवी मंच के जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी डब्लू प्रजापति विपिन तिवारी शीत मोहन मुंडा अंकित तिवारी मौजूद थे।