आदिवासियत की बात तो करती है सरकार, लेकिन यहां आदिवासी ही सुरक्षित नहीं हैं
केंद्र के पैसे को माफियाओं से लुटवा रही है राज्य सरकार
पूर्वी सिंहभूम। पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि राज्य की जनता आज अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रही है और इस सरकार ने जनता को ठगने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस कारण जनता ने अब परिवर्तन का मन बना लिया है। परिवर्तन यात्रा के माध्यम से भाजपा राज्य सरकार की नाकामियों को लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है।

मुंडा बुधवार को पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के आदित्यपुर में होटल क्रूज में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऊपरी मन से आदिवासियत की बात करती है, लेकिन यहां पर आदिवासी ही सुरक्षित नहीं हैं, जिसका नुकसान आनेवाले समय में होगा। इस देश में सभी लोगों तक मौलिक सुविधाएं पहुंचे, लोग सशक्त बनें, इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार काम कर रही है, लेकिन यहां की राज्य सरकार केंद्र के द्वारा भेजे गये पैसे का दुरुपयोग कर माफियाओं से लुटवा रही है। इनके जनप्रतिनिधि इसी कार्य में व्यस्त हैं।

मुंडा ने कहा कि सत्ता में रह कर इस सरकार ने राज्य में लूट का रिकॉर्ड बनाया है। कहीं 35 करोड़, तो कहीं 300 करोड़ रुपये छापेमारी में मिल रहे हैं। राज्य के लोग बहुत निराश हैं। जनता प्रताड़ित हो रही है। कानून-व्यवस्था का बुरा हाल है। प्रशासन अपराधियों को संरक्षण दे रहा है, जिससे उनका मनोबल बढ़ा हुआ है।

मैं यह मांग करता हूं कि हेमंत सरकार मंईयां योजना के तहत मेरी बहनों को एकमुश्त पांच साल के लिए 60 हजार रुपये खाते में जमा करें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version