रांची। झारखंड में हुई जेएसएससी सीजीएल परीक्षा विवाद में है। सरकार ओर से कड़ी निगरानी के साथ परीक्षा का आयोजन किया गया, लेकिन इन सब के बावजूद जेएसएससी परीक्षार्थी परीक्षा में हुए गड़बड़ी को लेकर परीक्षा रद्द कराने की मांग कर रहे हैं। इधर, इन सब के बीच बुधवार को आयोग के चेयरमैन की ओर से बयान आता है कि अगर परीक्षा में हुई गड़बड़ी का सबूत अभ्यर्थी देते हैं, तो परीक्षा को रद्द करवा दिया जायेगा, जिसके बाद आज झारखंड के कई क्षेत्रों से अभ्यर्थी सैकड़ों की संख्या में कार्यालय के बाहर सैकड़ो की सख्या में इकट्ठा हुए जहां उन्होंने आयोग और सरकार के खिलाफ पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही आयोग की चेयरमैन से मुलाकात कर सबूत पेश करने की बात भी कही हैं।
अभ्यर्थियों ने आयोग को सौंपा सबूत
अभ्यर्थियों की मुलाकात चेयरमैन से नहीं, बल्कि जेएसएससी के सचिव से हुई। जहां पांच प्रतिनिधिमंडल आयोग के सचिव के पास पहुंच कर परीक्षा में हुई गड़बड़ी के कई सबूत पेश किये। साथ ही आयोग से जांच की भी मंग की है। वहीं इस मुद्दे पर आयोग के सचिव से मुलाकात के बाद अभ्यर्थियों ने कहा कि आयोग के ओर से आश्वासन देते हुए कहा गया कि सोमवार को इस मामले में जांच किया जायेगा कि यह आरोप सही है या नही, साथ ही अगर अभ्यर्थियों की ओर से लगाए जा रहे आरोप सही निकले तो परीक्षा को रद्द करवा दिया जायेगा।