रांची। लालपुर थाना में मांडर की रहनेवाली एक 17 साल की नाबालिग छात्रा ने प्रेम दीप महली नाम के युवक के विरुद्ध छेड़खानी करने और उठा लेने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार छात्रा वर्तमान में रातू में रह कर संत अन्ना इंटरमीडिएट कॉलेज में पढ़ाई करती है। आरोप है कि पिछले दो महीने से प्रेमदीप महली उससे जबरदस्ती बातचीत करना चाहता है। जब वह कॉलेज से आती जाती है, तो उसके साथ जबरदस्ती मारपीट करता है और उठा लेने की धमकी देता है। यह भी धमकी देता है कि वह उसके साथ चले नहीं, तो उसे जान से मार देगा। छात्रा ने दर्ज प्राथमिकी में यह भी बताया है कि वह धमकी देता है कि कहीं भी जाकर शिकायत करो, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। वह उसके घर वालों को भी जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस मामला दर्ज कर उक्त युवक की तलाश कर रही है।
नाबालिग छात्रा से कॉलेज आने जाने के दौरान युवक करता है छेड़खानी, केस दर्ज
Previous Article13 किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
Next Article झारखंड पुलिस का जन शिकायत समाधान कार्यक्रम 10 से
Related Posts
Add A Comment