अररिया। एसपी अमित रंजन के निर्देश पर रविवार को जिले के सभी थाना और ओपी में सफाई अभियान कार्यक्रम चलाया गया।जहां पुलिस अधिकारियों के साथ साथ जवानों ने स्वैच्छिक श्रमदान कर समाज में साफ सफाई को लेकर संदेश दिया। एएसपी रामपुकार सिंह के साथ नगर थानाध्यक्ष मनीष रजक,महिला थानाध्यक्ष आदि ने भी थाना परिसर में सफाई की।वहीं फारबिसगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह की अगुवाई में थाना परिसर में सफाई अभियान चलाकर लोगों से अपने घरों के साथ गली मुहल्ले और शहर को साफ रखने की अपील की।

उल्लेखनीय हो कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन तक सरकार की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत विभिन्न विभागों और उनके कर्मचारियों के द्वारा अभियान को लेकर जागरूकता हेतु कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version