24 साल बाद मिलेगा राज्य का अपना भवन
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में झारखंड भवन का उद्घाटन करेंगे। बंगला साहिब रोड पर बना यह आलीशान भवन दिल्ली में झारखंड का पहला अपना भवन है। उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री सोमवार को दिल्ली पहुंच गये। उद्घाटन समारोह में भवन निर्माण सचिव अरवा राजकमल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भवन
नवनिर्मित झारखंड भवन अत्याधुनिक तकनीकों और सुविधाओं से लैस है। इसकी बाहरी फिनिशिंग ग्वालियर हाइट सैंड स्टोन से की गयी है, जबकि अंदर इटालियन मार्बल का उपयोग हुआ है। झारखंड भवन का कुल निर्माण क्षेत्र लगभग एक लाख वर्ग फीट है और इसे 10 फ्लोर में बांटा गया है। इसमें दो बेसमेंट, एक ग्राउंड फ्लोर और सात अन्य फ्लोर शामिल हैं। इस भवन के ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन, डाइनिंग हॉल, जिम और एक्जिबिशन हॉल मौजूद हंै। पहला फ्लोर पूरी तरह से कार्यालयों के लिए बनाया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य स्थानिक आयुक्त कार्यालय, स्थानिक आयुक्त कार्यालय और अन्य कार्यालय शामिल हैं। दूसरे, तीसरे और चौथे फ्लोर पर कुल 45 कमरे बनाये गये हैं, जो सामान्य आवास के लिए उपयोग में आयेंगे। पांचवें और छठे फ्लोर पर आठ-आठ वीआइपी सुइट हैं। सातवें फ्लोर पर केवल मुख्यमंत्री और राज्यपाल के सुइट हैं। भवन के निर्माण पर लगभग एक सौ करोड़ से अधिक की लागत आयी है।