रांची। झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य मनोज कुमार और रामसुभग सिंह सोमवार को हाइकोर्ट में महाधिवक्ता राजीव रंजन से मिले और राज्य सरकार द्वारा वकीलों के कल्याण के लिए निये गये निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान बार काउंसिल के सदस्यों ने वकीलों के हित में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में श्री रंजन की महत्वपूर्ण भूमिका की भी सराहना की। काउंसिल सदस्य मनोज सिंह और रामसुभग सिंह ने महाधिवक्ता से आग्रह किया कि मेडिकल योजना में सेवानिवृत्त वकीलों को शामिल करने की दिशा में कदम उठाया जाये, ताकि इस योजना का लाभ सेवानिवृत्त वकीलों को भी मिले।
महाधिवक्ता ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए बार काउंसिल के सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनके अनुरोधों पर गंभीरता से विचार किया जायेगा। इसके साथ ही महाधिवक्ता ने सुझाव दिया कि एक सदस्यता अभियान चलाया जाये, ताकि राज्यभर के सभी वकीलों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस कार्यक्रम की पहुंच को व्यापक बनाना महत्वपूर्ण है, ताकि हर वकील लाभान्वित हो।