रांची। रांची के साइबर थाना में दर्ज एक मामले में पुलिस ने 80 लाख रुपये की साइबर ठगी को सुलझाने में सफलता हासिल की है। इस मामले में तमिलनाडु के थिरुआरुर से अशोक कुमार रवि नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उसने VIKING TREADING.APK नाम से फर्जी निवेश एप्लिकेशन के जरिए लोगों को 10 गुना लाभ का लालच देकर 80 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए थे।

साइबर ठग की चाल

इस ठगी का शिकार लोगों को सबसे पहले फेसबुक के जरिए संपर्क किया गयाफिर उन्हें निवेश का लालच दिया गया। इसके बादउनके मोबाइल पर viking.apk इंस्टॉल करवाया गया। एक बार झांसे में आने के बादठग ने विभिन्न बैंक खातों में निवेश के लिए राशि ट्रांसफर करवाई। आरोपी ने लेनदेन को सरल बनाने के लिए विभिन्न .apk फाइलों जैसे analyser max.apk और base.apk का इस्तेमाल कियाजो ओटीपी को स्वचालित रूप से प्रसारित कर देते थे।

बड़ी रकम का लेनदेन

इस कांड में आरोपी के नाम पर ASIA MARKETING नाम की प्रोप्राइटरशिप फर्म के साउथ इंडियन बैंक खाते में 16 दिनों के भीतर 2.74 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। इस खाते के खिलाफ तमिलनाडुआंध्र प्रदेशहरियाणाकर्नाटकबिहारमहाराष्ट्रगुजरात और उत्तर प्रदेश में कुल 28 शिकायतें दर्ज हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version