बिहारशरीफ। जिला मुख्यालय स्थित हरदेव भवन सभागार में आज सोमवार को नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में जिला एवं अनुमंडल स्तरीय (तकनीकी एवं गैर-तकनीकी) पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन पर विशेष जोर दिया गया।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री जनता दरबार, मुख्यमंत्री समाधान यात्रा, क्षेत्र भ्रमण, डीएम जनता दरबार, ई-डैशबोर्ड, और सीपीग्राम के माध्यम से प्राप्त परिवादों के लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि विधिक, विधानसभा, विधान परिषदों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर, मानवाधिकार, लोकायुक्त आदि के लंबित मामलों का निपटारा भी जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, आपूर्ति, ऊर्जा, बैंकिंग, पंचायती राज, नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत, भू-अर्जन आदि विभागों से संबंधित मामलों के शीघ्र निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी जिला स्तरीय विभाग जैसे पथ निर्माण, बाढ़ नियंत्रण, विद्युत, सिंचाई, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, गव्य आदि के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए योजनाओं और अधीनस्थ कार्यालयों की निरीक्षण रिपोर्ट गूगल डॉक्स पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version