जलपाईगुड़ी। फुलबाड़ी में भारत-बांग्लादेश सीमांत इलाके की सड़क पर मंगलवार भीषण सड़क हादसा हुआ। सड़क पर खड़े ट्रक से तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में कंटेनर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिससे आनन-फानन में स्थानीय लोगों को मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही एनजेपी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची।

स्थानीय लोगों ने बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा की ओर जाने वाली सड़क पर एक ट्रक खड़ी थी। तभी अचानक एक तेज़ रफ्तार कंटेनर ने उसे धक्का मर दी। घटना में दोनों वाहनों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, कंटेनर में चालक फंस गया। किसी तरह चालक को कंटेनर से बाहर निकाल कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया। सूचना पाकर एनजेपी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने हादसे में शामिल वाहनों को जब्त कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version