जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार डिवीजन के न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर एक मालगाड़ी की पांच बोगियां बेपटरी हो गई।

मंगलवार सुबह हुई दुर्घटना के बाद मालगाड़ी की बोगियां रेलवे ट्रैक पर बिखर गई हैं। इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन फिलहाल बाधित है।

ट्रेनों को दूसरे रूट से परिवर्तित कर चलाया जा रहा है। परिचालन को सामान्य करने के लिए रेलवे की टीम तेजी से काम कर रही है। मौके पर डीआरएम समेत रेलवे के बड़े अधिकारी पहुंचे। हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।

उल्लेखनीय कि पिछले कुछ दिनों से देश के अलग-अलग इलाको में ट्रेनों को बेपटरी होने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इस घटना के पीछे साजिश है या यह एक सामान्य दुर्घटना है, इसकी जांच की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version