पूर्णिया। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के निवास पर आज पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का आगमन हुआ। श्री हुसैन ने सांसद यादव के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान श्री हुसैन ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पुष्प अर्पित कर ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने पप्पू यादव और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

सांसद यादव ने हुसैन के इस भावुक पल में आने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शाहनवाज हुसैन की संवेदनशीलता और स्नेह ने इस दुख की घड़ी में उन्हें सांत्वना प्रदान की है। यह मुलाकात दोनों नेताओं के बीच व्यक्तिगत संबंधों की गहराई को दर्शाती है। राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, इस तरह की संवेदनशील पहल राजनेताओं के बीच मानवीय संबंधों की महत्ता को रेखांकित करती है।

बीते कल भूमि एवं राजस्व सुधार मंत्री एवं बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी पप्पू यादव के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version