रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। हेमंत सोरेन ने अपनी एक और महत्वाकांक्षी योजना जमीन पर उतारते हुए न सिर्फ अगस्त से 200 यूनिट फ्री बिजली स्कीम को लागू कर दिया है, बल्कि 12 अगस्त तक राज्य में 200 यूनिट फ्री बिजली से आच्छादित 38 लाख से अधिक उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल माफ कर दिया है। बता दें कि राज्य में कुल 52 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से 39,44,389 लाख कंज्यूमर 200 यूनिट फ्री बिजली स्कीम में शामिल हैं। झारखंड के 38 लाख 41 हजार 881 बिजली उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल 3565 करोड़ पांच लाख 61 हजार 271 रुपये माफ कर दिये गये।

पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी घोषणा की थी, जिसके बाद कैबिनेट में भी इसे पारित किया गया। अब तक जेबीवीएनएल 39,44,389 में 38,41,881 कंज्यूमरों का बिल माफ कर चुका है। शेष बचे कंज्यूमरों का तकनीकी समस्या के कारण नहीं हो सका है। उसे भी शीघ्र दूर करके शेष कंज्यूमरों का पुराना बिल माफी कर दिया जायेगा। अब तक चाइबासा, चास, डालटनगंज, देवघर, धनबाद, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, जमशेदपुर, कोडरमा, रामगढ़, रांची और साहिबगंज जिले के बिजली कंज्यूमरों का बिजली बिल माफ किया जा चुका

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version