झारखंड राज्य कर्मियों के 62 वर्ष की उम्र सीमा करने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी मुहर लगा दी है. अगली कैबिनेट में इसका अनुमोदन कराने की तैयारी की जा रही है. लंबे समय से राज्य के सरकारी कर्मचारी इसकी मांग झारखंड सरकार से कर रहे हैं. सचिवालय के विभिन्न संगठनों के अलावा झारखंड के अन्य कर्मचारी संघ के द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उम्र सीमा बढ़ाने की अनुरोध किया जा रहा. राज्य सरकार के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार किया है और राज्य कर्मियों की उम्र सीमा को 60 साल से 2 साल बढ़कर 62 वर्ष करने का प्रस्ताव बनाया है. सूत्रों के अनुसार इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंजूरी मिल गई है. यह प्रयास हो रहा है कि विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगने के पहले इसका संकल्प भी जारी कर दिया जाए.
राज्य कर्मियों के 62 वर्ष सेवा पर हेमंत सोरेन ने अपनी मुहर लगा दी
Related Posts
Add A Comment