मंईयां सम्मान यात्रा गुरुवार को बहरगोड़ा, चाकुलिया, धालभूमगढ़, घाटशिला, मुसाबनी से जादूगोड़ा, पोटका होते हुए जमशेदपुर पहुंची
गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन एवं महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री बेबी देवी शामिल थीं
चाकुलिया में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन
घाटशिला। मंईयां सम्मान यात्रा के क्रम में चौथे दिन गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन घाटशिला और बहरागोड़ा के विभिन्न क्षेंत्रों में पहुंचीं। उन्होंने कहा कि मां और बेटी अपने परिवार और बच्चों के प्रति जो त्याग करती हैं, हेमंत सरकार ने मां और बहनों के सम्मान में हर माह एक हजार रुपये मंईयां योजना के तहत देने का काम किया है। घर की बेटी लक्ष्मी का स्वरूप होती है और घर में किलकारी गूंजती है तो उस घर में खुशहाली और समृद्धि रहती है। उन्होंने कहा कि जिस घर में महिला खुश रहती है, वह घर खुशहाल होता है और राज्य समृद्ध होता है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने महिलाओं को मान सम्मान के साथ आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से पुछा कि मंईयां सम्मान से क्या आप खुश हैं? जवाब में महिलाओं ने खुशी जाहिर की।
कल्पना सोरेन ने कहा कि आज झारखंड में आपके दादा हेमंत कई जन कल्याणकारी योजनाएं ला रहे हैं और विपक्षी उन्हें बंद कराने के लिए पीआइएल कर रहे हैं। चुनाव में कई बहरूपिये आयेंगे, आप सभी को बरगलाने का काम करेंगे। आप सचेत रहें और चुनाव में हेमंत दादा के समर्थन में वोट देकर दोबारा सरकार में लायें।
उन्होंने कहा कि आज इतनी बारिश में भी माता और बहनों की भीड़ ने साबित कर दिया है कि आनेवाला समय एक बदलाव का स्वरूप लेकर आ रहा है और आप सभी का आशीर्वाद हेमंत सोरेन को मिलेगा। झारखंड वीर महापुरुषों की धरती है। इसबार की लड़ाई आप सब मिलकर लड़ें, तभी राज्य का विकास होगा और आपको आपका हक मिलेगा। उन्होंने कहा कि झारखंडी सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है और आगे भी करेगी

कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार ने जब पिछड़ों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण विस में पारित किया, तो फिर केंद्र सरकार इसको पारित क्यों नहीं कर रही? यह सवाल भाजपा के बड़े नेताओं से जरूर पुछिएगा। 136 करोड़
रुपये झारखंड सरकार की केंद्र सरकार के पास बकाया है। लगातार हेमंत सोरेन केंद्र सरकार से मांग रहें हैं, परंतु अब तक उक्त राशि झारखंड सरकार को नहीं मिली है। हेमंत सरकार ने राज्य में विकास की गंगा बहायी है, जिसका लाभ आज सभी समुदाय के लोगों को मिल रहा है। झारखंडी सरकार आप सबकी सरकार है। आने वाले विस चुनाव में सभी संगठित होकर हेमंत सरकार के पक्ष में मतदान कर दोबारा हेमंत सरकार को लायें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version