रांची। पिछले तीन दिनों से झारखंड में हो रही बारिश से डैम और नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। गेलसूद डैम में पानी का स्तर खतरे के निशान से सिर्फ पांच ईंच कम है। अधिक बारिश जारी रही तो डैम के फाटक खोले भी जा सकते हैं। पतरातू डैम के जलस्तर में भी वृद्धि हो गयी है।
तेनुघाट डैम में भी जलस्तर काफी बढ़ गया है। डैम का जल स्तर बढ़ जाने के कारण डैम के छह फाटक खोल दिये गये हैं, जिसके कारण दामोदर नदी का भी जलस्तर काफी बढ़ गया है। कई क्षेत्रों में नदी का पानी भी घुस गया है। तेनुघाट डैम से दामोदर नदी में 12 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा है। इसे लेकर नदी के किनारे रहनेवालों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल तेनुघाट डैम में 848.10 फीट पानी है।
पलामू में भी नदियां उफान पर
पलामू में लगातार भारी बारिश से जिले के कई क्षेत्रों की नदियां उफान पर हैं। पांडू की बांकी नदी उफान पर है, जिससे बेलहरा गांव के कई घर पानी में डूबे गये हैं। गुमटी, किराना दुकान, सैलून समेत कई दुकानों के नदी में बह जाने की सूचना सामने आ रही है।
स्वर्णरेखा और खरकई नदी में बढ़ा जलस्तर
लगातार हो रही बारिश से स्वर्णरेखा और खरकई नदी भी उफान पर हैं। दोनों नदियों में जलस्तर काफी बढ़ गया है। नदियों के किनारे रहनेवालों से सर्तक रहने की अपील की गयी है। साथ ही नदी की ओर नहीं जाने का भी आग्रह किया गया है।
बांस का डायवर्सन भी बहा
मांडर के टांगरबसली पचपदा मुख्य पथ पर बिरगोड़ा नदी पर बनाया गया बांस का डायवर्सन तेज बारिश से बह गया। इस वैकल्पिक डायवर्सन के बह जाने के बाद एक बार फिर क्षेत्र में आवागमन ठप हो गया है।