धनबाद। झारखंड में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हुई जिसकी वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया, जिसकी वजह से डीवीसी ने मैथन और पंचेत डैम से पानी छोड़ा। इस मामले में ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि जानबूझ कर डीवीसी से अधिक पानी छोड़ा गया, जिसके कारण पश्चिम बंगाल में बाढ़ की स्थिति बन गयी। इस मामले को लेकर 17 सितंबर को ममता बनर्जी ने हेमंत सोरेन से बात भी की थी. मामले में अब कहा ये जा रहा है कि झारखंड बंगाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है, जिसकी वजह से झारखंड के ट्रक बंगाल नहीं जा पा रहे हैं।
पश्चिम बंगाल में बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डीवीसी और केंद्र के अधीन झारखंड सरकार को ‘मानव निर्मित बाढ़’ करार दिया है। इसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य प्रशासन ने बंगाल-झारखंड सीमा क्षेत्र को अगले 3 दिनों के लिए बंद करने का फैसला लिया है। राज्य में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। पश्चिन बंगाल सरकार के अचानक लिए गए इस फैसले से झारखंड से माल लेकर जाने वाले कई ट्रक झारखंड-बंगाल सीमा पर फंस हुए हैं। बाहरी राज्यों से आने वाली माल ढोने वाली लॉरियों के बारे में पहले से जानकारी नहीं मिलने से चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।