चतरा। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने गुरुवार को चतरा में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम कारोबारी रामू साव को गिरफ्तार किया। एनसीबी ने सदर थाना पुलिस के सहयोग से रामू को उसके जतराहीबाग स्थित आवास से पकड़कर रांची ले गयी। रामू साव जो सदर थाना क्षेत्र के रामटुंडा गांव का निवासी है नशे के कारोबार में संलिप्त रहा है। सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रामू के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं, जिसमें उसे अफीम के बड़ी खेप के साथ पकड़ा गया था। गृह विभाग के आदेश पर एनसीबी ऐसे पेशेवर नशा कारोबारियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई कर रही है।
रामू की गिरफ्तारी के बाद, एनसीबी ने शहर के लाइन मोहल्ला में एक अन्य बड़े अफीम कारोबारी के घर पर भी छापेमारी की, लेकिन उस दौरान वह फरार होने में सफल रहा। एनसीबी के पास चतरा के सभी बड़े अफीम कारोबारियों की लंबी सूची है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version