रांची। नगड़ी थाना क्षेत्र के धुर्वा डैम में एक युवती के कूद कर खुदकुशी करने की आशंका के मद्देनजर सोमवार को एनडीआरएफ ने युवती की तलाश शुरू कर दी है। रविवार को युवती की चप्पल और स्कूटी डैम के फाटक के पास से नगड़ी पुलिस ने बरामद किया है। इसे लेकर सोमवार को एनडीआरएफ की टीम धुर्वा डैम पहुंच कर युवती के शव की तलाश कर रही है।

बताया गया कि युवती धुर्वा की रहनेवाली है और रविवार की अहले सुबह अपने घर से बिना किसी को कुछ बताये स्कूटी लेकर निकली थी। इसके बाद युवती कहां गयी, किसी को कुछ पता नहीं चला। घर से निकलने की जानकारी होते ही परिजन उसे आसपास खोजने लगे। खोजते हुए जब वे डैम की ओर गये, तो उन्हें युवती की चप्पल और स्कूटी खड़ी मिली। परिजन डैम में युवती की छलांग लगाने की आशंका से घबरा कर धुर्वा थाना पहुंचे, वहां उन्हें बताया गया कि मामला नगड़ी थाना का है। इसके बाद वे रविवार की सुबह साढ़े चार बजे नगड़ी थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी, लेकिन टीम शाम में डैम पहुंची। शाम में अंधेरा होने के कारण युवती की तलाश नहीं की जा सकी। सोमवार को एनडीआरएफ की टीम युवती की तलाश में डैम में उतरी है। इस संबंध में आसपास के लोगों ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। युवती वहीं के एक युवक से प्रेम करती है। वह ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर घर में ही रह कर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version