रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मुरी स्टेशन से एक व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सूरज कुमार है। वह बिहार के पटना का रहनेवाला है। उसके पास से 31 बोतल शराब बरामद की गयी है।
मुरी के आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने मंगलवार को बताया कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर रांची मंडल के आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के जरिये जांच के विशेष निर्देश मिले हैं। इसी क्रम मे आरपीएफ पोस्ट मुरी के साथ में ऑपरेशन सतर्क अभियान के तहत गाड़ी संख्या 18626 की जांच की गयी। जांच के दौरान आरोपित ने मुरी स्टेशन से भागने का प्रयास किया, लेकिन उसके सामान की जांच की गयी। जांच के दौरान 31 शराब की बोतलें मिलीं। पूछताछ में बताया कि वह शराब को लेकर बिहार मे अधिक दाम पर बेचने के लिए ले जा रहा था। आरोपित और जब्त शराब को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है।