सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पर मंगलवार को एक वृद्ध महिला की मृत्यु के बाद उसके परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मृत वृद्ध का नाम निहार बाला दास बताया गया है। सिलीगुड़ी के 17 नंबर वार्ड की रहने वाली थी।

मृतका की बहू ने कहा कि सास की शरीर में दर्द होने की वजह से चिकित्सा के के लिए सुबह जिला अस्पताल लेकर आई थी। आउटडोर में दिखाने के बाद चिकित्सक ने सास को आपातकालीन विभाग में भर्ती करने को कहा। जब उन्हें भर्ती कराने के लिए गए तो घंटों तक अलग-अलग जगहों में उन्हें घुमाया गया। जिसके बाद इलाज शुरू होते ही सास की मौत हो गई।

परिवार का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है। घटना के बाद परिवार की तरफ से जिला अस्पताल सुपर को एक लिखित शिकायत सौंपी गई है। जिसके बाद सुपर डॉक्टर चंदन घोष ने कहा कि मामले की शिकायत मिली है। इस पर जांच किया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version